जनरल विपिनरावत, पत्नी मधुलिका जी के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देहांत
सोहागपुर राजघराने के
दामाद जी थे जनरल रावत
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे घटना में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है शुरुआती वीडियो और फोटोज में घटनास्थल का जो मंजर दिख रहा है, वह दिल दहलाने वाला है।
कहां क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर?
हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जाते समय कुन्नूर में क्रैश हुआ है। कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों और टी एस्टेट की शुरुआत हो जाती है। सीडीएस का हेलिकॉप्टर भी नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हुआ है। सीडीएस रावत ऊटी के पास वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे।
जनरल रावत का जन्म की 16 मार्च 1958 (आयु 63 वर्ष), पुरी गढ़वाल में हुआ था उनका विवाह शहडोल के सोहागपुर राजघराने में स्वर्गीय कुंवर मृगेंद्र सिंह की पुत्री मधुलिका जी के साथ हुआ था। शहडोल वासियों को जनरल रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका जी के आगमन के प्रतीक्षा अंतहीन हो गई। फोन पर बात करते हुए राजघराने के कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने अपनी पीड़ा व्यक्ति की इस हालात को लेकर बहुत ही दुखद परिस्थितियों से गुजर रहे थे तब तक उनके निधन की सूचना नहीं आई थी। भारत के शीर्षस्थ राष्ट्रपति जी वह प्रधानमंत्री सहित तमाम राजनेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
जनरल बिपिन रावत भारत के पहले और वर्तमान रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे; उन्होंने ने १ जनवरी २०२० को रक्षा प्रमुख के पद का भार ग्रहण किया। इससे पूर्व वो भारतीय थलसेना के प्रमुख थे। जनरल रावत ३१ दिसंबर २०१६ से ३१ दिसंबर २०१९ तक थल सेनाध्यक्ष के पद पर रहे। विजयआश्रम शोक संतप्त परिजनों के साथ इस विपदा जनक स्थिति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें