शोषणकारी व्यवस्था
सर्किट हाउस में विधायक
शरद कोल को नहीं मिला कमरा
ज्ञातव्य है चार आधुनिक वीआईपी अतिरिक्त कक्ष का लंबे समय पूर्व निर्माण किया जा चुका है किंतु उद्घाटन की प्रतीक्षा में उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस कारण विधायक शरद कोल सर्किट हाउस के बाहर घंटों बैठे रहे और बाहर ही रह कर अपने कार्यों का संपादन किया। जनप्रतिनिधियों की यह दुर्दशा आदिवासी क्षेत्र संभाग मुख्यालय में कार्यपालिका के नाकामी को प्रदर्शित करता है।
अवैध उगाही नहीं देने पर मजदूरी से निकाला कोयला प्रबंधन ने
तो दूसरी ओर आज ही जब प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल का शहडोल दौरा था कमोबेश
उसी वक्त खैरहा के कालरी खदान में गत 7 वर्षों से काम करने वाले ठेका मजदूर अपनी शोषणकारी व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचे कि किस तरह कालरी प्रबंधन स्थानीय पुलिस और ठेकेदार के मिलीभगत के कारण जब वर्षों से काम कर रहे ठेका पद्धति के तहत मजदूरी में प्रति मजदूर 350 रुपये की
उगाही न देने के कारण उन्हें मजदूरी से निकाल दिया गया है और आज उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। इस तरह अलग-अलग स्तर
पर शोषणकारी व्यवस्था अपने अपने तरीके से दबाव बनाए हुए हैं। देखना होगा कि क्या मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी दिला सकने के साथ उनके रोजगार को सुनिश्चित किया जा सकता है...? अथवा भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि विधायक या शरद कोल के साथ उनके प्रोटोकॉल के आधार पर असभ्यता नहीं की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें