रविवार, 28 नवंबर 2021

नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बड़ी सतर्कता

 दक्षिण अफ्रीका के ओमिक्रोन की धमक

 कोरोना के नए वैरिएंट


 को लेकर स्वास्थ्य विभाग

 सभी तैयारियां करें पूर्ण- कलेक्टर

शहडोल 28 नवबंर 21- कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के संभावित संक्रमण को देखते हुए  कलेक्टर वंदना वैद्द ने कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के संभावित संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एवं सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही सूचना पाने पर आवश्यक जांच, संबंधित की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट की कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए। 

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य मूलभूत सुविधाएं पूर्व से ही सुदृढ़ कर लें और यह सुनिश्चित करें कि जिले के समस्त ऑक्सीजन प्लांट विधिवत कार्य करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर जिले में ऑक्सीजन की कोई भी कमी महसूस ना हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड वार्ड बनाकर बेड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही जांच ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, आइसोलेशन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आइसोलेशन के लिए संबंधित एसडीएम से मिलकर आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...