सोमवार, 15 नवंबर 2021

नर सेवा-नारायण सेवा

 नर सेवा-नारायण सेवा


दरिद्र नारायण की सेवा का नाम है कपड़ा बैंक

 यूज एंड थ्रो की बजाए

किसी के काम आए हम

 की तर्ज पर सोचने की दिशा है कपड़ा बैंक

देश एक तरफ तो विकास के नए-नए आयाम तय कर रहा है, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो आज भी भोजन, कपड़ा, मकान, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की बडी दरकार हैं. यहा बहुत से लोगो की ज़िन्दगी कोविड मे बेपटरी भी हुई है इसमे लगभग निम्न एवं मध्यम वर्ग तंगहाली से परेशान है। लेकिन इसी बीच एक खबर अच्छी यह भी है कि नर सेवा-नारायण सेवा की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में गरीबों की


सहायता के लिए शुरू एक कपड़ा बैंक जिसे कोविड संक्रमण काल के दौरान बंद किया गया था अब पहले की तरह शुरू होने जा रहा है हम आपको बता देकि कपडा बैक शहर के लोगो के यूजड कपडे इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगो के लिए बकायदा पुराने बस स्टैंड मे स्टॉल लगाकर जन सहयोग से वितरित करती। इस कपड़ा बैक मे शहडोल एवं अनूपपुर, उमरिया के लोग भी संभागीय मुख्यालय होने के चलते तो जुड चुके है जल्द ही अनूपपुर और उमरिया मे यह बैक सेवा देने को प्रयास कर रहा है।

पत्रकारिता से जुड़े लोगों का नवाचार है कपड़ा बैंक

 आपको बता देकि दानदाताओं मे शहर के ज्यादातर पत्रकार है जो जुडकर सेवा दे रहे है।   पत्रकारिता से जुडे बंधुओ को  पुरजोर कोशिश  रहती है वह नवाचार के जरिये अपना सामाजिक सरोकार पूरा कर सकें। बहरहाल पुराने बस स्टैंड मे बिना फोटो पहचान के दानदाता यहा इस्तेमाल किए यूजड कपड़े पहुंचा रहे है जिसे जरूरतमंद यहा से अपनी आवश्यकतानुसार ले जाते है गौरतलब होकि कपडा बैंक निशुल्क संचालित है इसका मूल उद्देश्य जरूरतमंद तक आपका दिया कपड़ा पहुंचाने और इस तरह निशक्त लोगो की मदद करना है। कपड़ा बैंक मे मौसम के हिसाब से कपड़ा कबल स्वेटर, इत्यादि भी दानदाता दे जाते है और जरूरतमंद बेहिचक ससम्मान ले जा सकते है। कपड़ा बैंक अब रविवार सुबह 10 से 05 बजे तक खुला रहेगा। डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा इस परमार्थ कार्य मे श्रमदान सहयोग करने के इच्छुक मोबाइल नंबर 9575511705, 9425111809 पर फोन या व्हाटशाप कर ग्रुप मे जुड़ सकते है। जिसकी जानकारी शहर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सभी को अपने आसपास पहुचानी चाहिए। ।          ( शहडोल बुलेटिन से साभाार)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...