शनिवार, 13 नवंबर 2021

संवेदनशीलता समाज की पूंजी होती है-राजीव शर्मा

 संवेदनशीलता समाज की पूंजी होती है-राजीव शर्मा

साहित्य सामाजिक सरोकार को पूरा करता :परमानंद 

 13 नवंबर 21-  उमरिया स्थित सामुदायिक भवन में साहित्य एवं लोक प्रशासन में अविस्मरणीय योगदान बिषय पर आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, साहित्य कार डा0 परमानन्दं तिवारी का सम्मान म. प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन, राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वातायन साहित्यिक समिति उमरिया व्दारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, साहित्यकार श्रीश भट्ट, रामनिहोर तिवारी, डा अभय पाण्डेय, संतोष व् दिवेदी सहित जिले भर के साहित्य कार,. व्यापारी, पत्रकार उपस्थित रहे.

कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने का काम करता है, इस दायित्व को समाज, प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों को मिलकर करना चाहिए, कुर्बानी एवं त्याग से प्राप्त बलिदान से प्राप्त प्रजातंत्र को बेहतर बनाने का दायित्व हम पर है, समाज हित में पशु, पक्षी, प्राक्रतिक धरोहरों की सुरक्षा तथा अच्छे कार्यों की सराहना भी होनी चाहिए.

 साहित्य का लक्ष्य सामाजिक सारोकार होता है, साहित्य में वही आता है जो घटता है, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि साहित्य समाज का मार्ग दर्शन करता रहा है, और आगे भी करता रहेगा, अच्छा साहित्य खराब साहित्य को प्रचलन से हटा देता है, रामनिहोर तिवारी ने जिले की साहित्यिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर विभिन्न प्रस्तुतियों को देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...