विधिक जागरुकता, प्रचार-प्रसार को निकाली प्रभात फेरी
शहडोल 02 अक्टूबर 2021- ‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत ’’आज
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र प्रताप सिंह कीे अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर ए.डी.आर सेंटर शहडोल से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
प्रभात फेरी के माध्यम से विधिक जागरूकता, मध्यस्थता जागरूकता, विवाद विहीन ग्राम योजना, किशोर शिक्षा एवं यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया ।
प्रभात फेरी दिनांक आज से 14 नवम्बर 2021 तक जागरूकता अभियान चलेगा और जागरूकता हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में एन.सी.सी. के कैडेटगण, एन.एस.एस. के स्वयं सेवक, स्कूली छात्र-छात्राएं, पैरालीगल वालेंटियर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, न्यायिक कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में आम जन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इसी प्रकार मुख्यालय शहडोल के अतिरिक्त तहसील मुख्यालय बुढ़ार, ब्यौहारी और जयसिंहनगर में भी प्रभात फेरी का आयोजन तहसील विधिक सेवा समितियों के अध्यक्षगण की अगुवाई में किया गया ।
प्रभात फेरी में विशेष न्यायाधीश भूरेलाल प्रजापति, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार त्रिपाठी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अमोद आर्य, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संदीप सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट जे.एन सिंह, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सतीश शर्मा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 सुश्री विजयश्री सूर्यवंशी, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 श्रीमती साक्षी प्रसाद, अधिवक्ता संघ शहडोल के अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल, उपाध्याक्ष आर.एन. तिवारी, सचिव सतीश पाण्डेय एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें