मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

यह कैसा अमृत महोत्सव ........? (त्रिलोकीनाथ)

 यह कैसा अमृत महोत्सव ........?

अमृत महोत्सव बना 


मिनी जलियांवाला हत्याकांड..?

(त्रिलोकीनाथ) 

20वीं सदी के जालियांवाला हत्याकांड क्या 21वीं सदी में इस हफ्ते लखीमपुर खीरी की दुर्दांत घटना के बाद लखनऊ में चल रहा इस हफ्ते का अमृत महोत्सव नाम से नए एडिशन में आया है ....? जिस प्रकार से देश का गृह राज्य मंत्री और उसका लड़का लखीमपुर हत्याकांड में बयानों का नंगा नाच कर रहे हैं और अमृत महोत्सव बेशर्मी से संपन्न हो रहा है उससे तो यही लगता है।


जब उनकी ही पुलिस रिकॉर्ड में f.i.r. पर गृह राज्य मंत्री और उनके पुत्र का नाम हो चिंता का विषय हो ही जाता है

 दैनिक जनसत्ता नई दिल्ली की कतरन बतलाती है कि क्या होता रहा है लखनऊ की सल्तनत में ।यह देखने योग्य बात हो गई कि सरेआम उत्तर प्रदेश की पुलिस की हत्या करने के बाद जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खुल्लम खुल्ला विकास दुबे नामक अपराधी के ओपन कार एक्सीडेंट कर अपराधियों को नेस्तनाबूद करने का संदेश दिया था अब अपनी पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उसके लड़के के


इस ओपन हत्याकांड में क्या कुछ कर पाती है या फिर अघोषित इमरजेंसी लगाकर अमृत महोत्सव बनाती रहेगी ,...?यह भी देखने योग्य होगा योगी सरकार के कार क्या किसी विकास के काउंटर जिस प्रकार से पलटाई गई अब अपने नेताओं की खुल्लम खुल्ला अत्याचार पर क्या करने वाली है अथवा लोकतंत्र के साथ संत का नकाब पहनकर आदित्य योगी नाथ उन्हें भी बदनाम करेंगे....?





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...