सोमवार, 13 सितंबर 2021

अखंड ब्राह्मण सभा ने सौंपा ज्ञापन

 समता का अधिकार

 के विरुद्ध

 सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 


बघेल पर कानूनी कार्रवाई हेतु अखंड ब्राह्मण सभा न्यास  ने  सौपा ज्ञापन 

शहडोल। हालांकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना राजधर्म निभाते हुए उनकी पिता  नंद कुमार बघेल की ब्राह्मणों के विरोध में अभद्रता पूर्ण भाषा का उपयोग कि जाने पर पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है इसके बावजूद जहां-जहां यह बात फैल रही है नंदकुमार की भाषा के विरोध में ब्राह्मण समाज अपना आक्रोश जता रहा है।


आज अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास कार्यकर्ताओं के द्वारा  शहडोल कोतवाली  को लिखित आवेदन दिया जिसमे नन्दकुमार छत्तीसगढ़ द्वारा 30 अगस्त 2021 को एक चैनल पर खुले आम धमकी भरे लहजे में ब्राम्हण समाज को अपमानित किया गया। सार्वजनिक रूप से उनके द्वारा ब्राम्हणों को विदेशी व सुधार देने की धमकी दी गई तथा देश से हटाकर उनके पूरे रोजगार छीन लेने के लिये कथन आम लोगों से कह कर सामाजिक सद्भाव बिगड़ने का प्रयास किया गया।नन्दकुमार बघेल द्वारा


ब्राम्हण समाज के बारे में आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग करते हुए ब्राम्हण समाज को देश का नागरिक नहीं होने विदेशी होने से उन्हें देश से 


बाहर निकाल देने के संबंध अपमानजनक त्योहार के जाने पर में जन प्रतिनिधियों एवं हर समाज के लोगों का आह्वान कर ब्राम्हण विप्रबंधु को वायकाट किये जाने एवं उन्हें गाँव में घुसने न दिये जाने के संबंध में अभद्र टिप्पणी करते हुए भारतीय समाज में वैमनुष्यता फैलाने व समाज को तोड़ने वाला वक्तव्य दिया गया । ज्ञापन में कहा गया अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र. में आक्रोश व्याप्त होकर समाज द्वारा एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके पूर्व में भी उन्होनें ब्राम्हण समाज हर भारतीयों के आराध्य देव प्रभु श्री राम जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी रिपोर्ट छ.ग. के विभिन्न जिलों में दर्ज है। उनका वक्तव्य भारतीय समाज में वैमनुष्यता फैलाने वाला है। समाज को तोड़ने वाला है। भारत का संविधान हर भारतीयों को भारत में रहने की इजाजत देता है किन्तु नन्दकुमार बघेल का बयान भारतीय समाज को अखण्डित करने वाला है, अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र. जिला शहडोल द्वारा नन्दकुमार बघेल के खिलाफ कानूनी कड़ी कार्यवाही चाहते हैं। और प्रशासन से मांग करते हैं कि वे सम्पूर्ण ब्राम्हण समाज से मांफी मांगे अगर ऐसा नहीं होता है तो अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास के द्वारा उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन पूरे म.प्र.में करने के लिए बाध्य होगें। अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र. जिला शहडोल घोर निन्द करता है और इस प्रकार की सामाजिक वैमनुष्यता उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालों में नीलेश द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष अखण्ड ब्राम्हण सभा न्यास म.प्र., अखिलेश कुमार शर्मा प्रदेश सह सलाहकार म.प्र., ओमप्रकाश द्विवेदी जिला अध्यक्ष, सुभाष चतुर्वेदी तहसील अध्यक्ष केशवाही, सौरभ तिवारी युव जन सभा जिला अध्यक्ष शहडोल, ओमप्रकाश चतुर्वेदी तहसील अध्यक्ष गोहपारू,पियूष मिश्रा आदि लोगो ने सौपा ज्ञापन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...