शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

परिवर्तन का असर /15 हाइवा और 1 पोकलेन जप्त

प्रशासन का संदेश...,

 नहीं चलेगी माफिया गिरी


 रेत माफिया प्रशासन का कहर 

रेत के उत्खनन एवं परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही

15 हाइवा और 1 पोकलेन जप्त 

नए ठेके के बाद से जारी था अवैध कारोबार

शहडोल 11 सितंबर 2021- प्रशासन में परिवर्तन होने के बाद तथा कलेक्टर श्रीमती वैद्य के कड़े निर्देश, निर्भयता और कर्मठता से हो काम; के बाद अब उसका असर रेत माफिया की कमजोर कड़ी ब्यौहारी क्षेत्र में देखने को मिली है। जनसंपर्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर  दिलीप कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक  अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम पोंड़ीकला सोन नदी  से 15 हाइवा और 1 पोकलेन अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती की कार्यवाही की गई है।

 उक्त कार्यवाही तहसीलदार जयसिंहनगर  दीपक कुमार पटेल एवं पुलिस विभाग का संयुक्त अमला द्वारा कार्यवाही की गई। हाल के कुछ दिनों पहले तहसीलदार पटेल पर रेत माफिया ने ट्रैक्टर एक्सीडेंट कर दिया था। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी


 ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ  कार्यवाही का किया स्वागत
 

 शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने  व्यवहारी थाना क्षेत्र के पौड़ी रेत खदान मैं प्रतिबंधों के बावजूद रेत उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही का स्वागत करते हुए इसे जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए कहा है कि इसमें 24 से रेत से भरे हाईवा तथा 11 खाली हाईवा समेत दो पोकलेन मशीन व एक बड़ी पनडुब्बी जप्त की गई है ।जो कि यह दर्शाती है कि उस क्षेत्र में कितने बड़े पैमाने पर खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध उत्खनन चल रहा था। प्रतिदिन करोड़ों का वारा न्यारा होता था।

 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इस अभियान में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि इसी प्रकार का अभियान पूरे जिले में चलाए जाने की आवश्यकता है। यह तो केवल एक नमूना है अगर एक साथ पूरे जिले में इस प्रकार की कार्यवाही की गई तो चौकानेवाले परिणाम सामने आएंगे । श्री तिवारी के अनुसार मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश भी है कि अवैध उत्खनन कर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्यवाही करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...