बुधवार, 9 जून 2021

सरकारी गुड न्यूज़

 



सरकारी सुखद समाचार

जिले में नहीं मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

शहडोल 09 जून 2021- जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज 1230 कोरोना के सैंपल लिए गए, जिनमें से आज एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया अर्थात जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले तथा आज मेडिकल कॉलेज शहडोल से 5 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे मरीजो एवं उनके परिजनो ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सको धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके सजग एवं त्वरित प्रयास से वें ठीक हुए है


  जिला प्रशासन एवं चिकित्सको की सजगता तथा तत्काल चिकित्सकीय प्रबंधन कोविड-19 संक्रमण महामारी को रोकने में सहायक होगी। आज 1230 सैंपल की जांच की गई,अभी तक जिले में कुल 9906 स्वस्थ हुए जिसमें कुल 50 मरीज अभी एक्टिव है जो कोविड केयर सेंटर में 29 एवं होम आइसोलेशन में 21 चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...