शनिवार, 1 मई 2021

ब्यौहारी में लगे ऑक्सीजन प्लांट--- कैलाश तिवारी

पूर्व में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट,

निरस्त न करके दूरस्थ 


ब्यौहारी में लगाया जाए      --- कैलाश तिवारी

************

शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश तिवारी ने  बताया है कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में 260 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का एयर सिपरेशन यूनिट ए एस यू ऑक्सीजन प्लांट की लागत 2 ,10 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसके फलस्वरूप पूर्व में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का औचित्य नहीं रह जाने से मेडिकल कॉलेज मैं ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना संबंधी स्वीकृत आदेश निरस्त कर दिया गया है।

         ऐसी स्थिति में भाजपा नेता ने कमिश्नर शहडोल संभाग  एवं कलेक्टर शहडोल दोनों  से अनुरोध किया है कि  जिस ऑक्सीजन  प्लांट का स्थापना आदेश निरस्त किया गया है वह ऑक्सीजन प्लांट शहडोल जिले की ब्यौहारी के शासकीय चिकित्सालय में लगाया जाए। उस ऑक्सीजन प्लांट को शहडोल में  ही रखा जाए। ब्यौहारी शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूरी पर है तथा चिकित्सा सुविधाएं अपर्याप्त हैं। ऐसी स्थिति में अगर वह ऑक्सीजन प्लांट वहां लग जाता है तो क्षेत्र वालों को शहडोल तक नहीं आना पड़ेगा तथा पीड़ित जनों को वहां पर ही चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी।  ऑक्सीजन की  महत्वता करोना काल ने बता दी है।

 कोरोना काल में आप की सक्रियता से जिले महामारी में प्रभावी अंकुश लगाया गया ऐसी स्थिति में भविष्य को देखते हुए इस ऑक्सीजन प्लांट को ब्यौहारी में लगाए जाने की घोषणा व्यापक जनहित में करने का कष्ट करेंगे। इससे क्षेत्र लाखों जनता को लाभ मिलेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...