सोमवार, 10 मई 2021

सिखट्रस्ट ने दिया 400 बेड कोविड-सेंटर तो शहडोल मे ट्रस्ट में चल रहा लूट

 धार्मिक ट्रस्ट ने 400 बेड का कोविडकेयर सेंटर दिल्ली में


चलाया

और


शहडोल में सत्ता के संरक्षण में ट्रस्ट में चल रही है खुलेआम लूट.
....

(त्रिलोकीनाथ)

नई दिल्‍ली मे सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 400 बेड वाले कोविड-19 सेंटर का संपूर्ण सुविधा के साथ मानवता के लिए शुरुआत करके महान कार्य किया है तो दूसरी तरफ 1917 में आई महामारी में शहडोल में तब के प्रसिद्ध व्यवसाई मोहन राम पांडे इस आदिवासी अंचल में अपनी धार्मिक संस्था जो आज मोहन राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से जानी जाती है तब भारी मानवीय सहायता का कार्य किया था। दुर्भाग्य जनक की स्थितियों में आज मोहन राम मंदिर ट्रस्ट सत्ता के संरक्षण में सिर्फ लूट और डकैती का अड्डा बन कर रह गई है। कोविड-19 के इस महामारी में जिसका योगदान हजारों लोगों को भोजन कराना ही नहीं बल्कि अपनी क्षमता के आधार पर लंबे चौड़े परिसर में 500 से ज्यादा कोविड-19 केयर सेंटर की क्षमता रखने वाला मंदिर ट्रस्ट एक भी भूखे आदमी को भोजन नहीं करा पाया । क्योंकि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर 2012 में बनाई गई प्रबंध समिति तथाकथित ट्रस्टीयों से 9 वर्ष बाद भी मंदिर का प्रबंधन अपने हाथ में नहीं ले सकी है।

 


इस प्रबंध कमेटी में कई शासकीय और कुछ गैर शासकीय सदस्य बनाए गए  बल्कि इसका परिणाम यह हुआ कि उच्च न्यायालय के अधीन लंबित प्रकरण के दौरान मोहन राम मंदिर सत्ता के संरक्षण में खुलेआम पारदर्शी तरीके से लूटपाट, डकैती का स्थान बनकर रह गया।

 हाल में कलेक्टर शहडोल द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाए जाने के बावजूद किसी मंत्री के संरक्षण में उस मंदिर ट्रस्ट की प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण का तीसरा मंजिल सभी नियम कानून कानून और कायदो को ताक रखकर अपने ढलाई का काम करने वाला है।

 तो एक तरफ दिल्ली की धार्मिक सिख द्वारा गुरुद्वारा कमेटी 400 बेड की कोविड-19 पर मानवता की सेवा करेगा तो शहडोल का मोहन राम मंदिर ट्रस्ट सत्ता के संरक्षण में खुली डकैती और लूटपट का अड्डा चलाएगा ।राम के नाम पर इस खुली लूट पर किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ रही है कि वह मंदिर ट्रस्ट के  4 वर्ष पूर्व मृत हो चुके किरायादार से. यह पूछे की आखिर मंदिर में अवैध रूप से कब्जा करके रहने वाला चित्रकूट का लवकुश शास्त्री किस कानूनी अधिकार से इस अवैध निर्माण को करवा रहा है...?

 बहरहाल मौसम कोरोनावायरस का है इसलिए तारीफ के काबिल सिर्फ आज सिख गुरुद्वारा कमेटी है।

 बताते चलें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management committee) ने गुरुद्वारा रकाबगंज के भाई लख्खीशाह बंजारा हाल में 300 बेड्स का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर तैयार किया है, जो कि आज से शुरू हो रहा है. यही नहीं, इस कोविड सेंटर में आने वाले कुछ दिनों में 100 बिस्तर और बढ़ाए जाएंगे, तो वहीं सभी बिस्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी. साफ है कि इस कोविड केयर सेंटर से कोरोना महामारी से जूझ रही दिल्‍ली को एक बड़ी राहत मिलेगी.  गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर को शुरू करने में प्रसिद्ध्ध साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन केे पुत्र चरित्र् अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोविड केयर सेंटर के लिए दो करोड़ रुपये दिए हैं. इसके अलावा व‌र्ल्ड पंजाबी संगठन के विक्रम सिंह साहनी ने दो सौ आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं.।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...