सोमवार, 19 अप्रैल 2021

शहडोल मेडिकल काॅलेज वर्ल्ड क्लास तक ले जाएगे।।आयुक्त

 संवेदना से मरीजों को मिलेगा संबल

शहडोल मेडिकल काॅलेज

वर्ल्ड क्लास तक ले जाएगे। 

चिकित्सक समन्वय से कार्य कर कोरोना


मरीजो को जीवन दें- कमिश्नर

संवेदना अभियान शुभारंभ

शहडोल 19 अप्रैल 2021- मेडिकल कॉलेज में एक ही रात में कई मरीजों की मौत होने के बाद मरीजों और डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज कमिश्नर ने कमान संभाली। कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा है कि, कोरोना युद्व में चिकित्सक समन्वय बनाकर एवं समर्पित होकर कार्य कर कोरोना मरीजो को जीवन दें। उन्होने  कहा  चिकित्सको और प्रशासन का समर्पण लोगो के जीवन को सुरक्षित बनाएगा।  कहा कि, हेल्थ मशीनरी  किन परिस्थितियों में कार्य कर रही है यह सभी को मालूम है।  कहा कि, चिकित्सक कोरोना मरीजों से शालीन रहकर बेहतर संवाद करे, बेहतर कार्य कर मरीजो के जीवन की सुरक्षा करें। कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा आज मेडिकल काॅलेज शहडोल में संवेदना अभियान के तहत मेडिकल काॅलेज के चिकित्सको को सम्बोधित कर रहे थे।  कमिश्नर ने कहा कि, महामारी काल में मरीजो को किस प्रकार हेंडल किया जाता है इसका तरीका सभी चिकित्सको को होना चाहिए। उन्होने कहा कि महामारी को एक आदमी डील नही कर सकता यह टीम वर्क है, टीम जब बनती है जब हम एक दूसरे के प्रति दोस्ती का हाथ बढाते है।

आपसे दोस्ती का हाथ बढाने आया हूं 



 कमिश्नर ने कहा कि आज मैं आपसे दोस्ती का हाथ बढाने आया हूं और कोरोना काल के इस संघर्ष में, मै भी आपका सहयोगी हूं। कमिश्नर ने कहा कि गांव की आषा कार्यकर्ता और आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का भी कोरोना के इस युद्व में महत्वपूर्ण योगदान है उनके बगैर यह युद्व नही लडा जा सकता है। कमिश्नर ने कहा कि, हम सभी को मिलकर निरंतर काम करना है स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर से बेहतर बनाना है। कमिश्नर ने चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि, कोरोना काल में आगे क्या होगा इसकी कोई गांरटी नही दे सकता हमें आगे की अच्छी प्लानिंग करके चलना चाहिए।

 उन्होने कहा कि, कोरोना काल में चिकित्सको ने जो सेवाएं दी है उसके लिए अभिनंदन , किन्तु कोरोना महामारी की चुनौती के लिए हमें और अधिक संघर्षशील, कर्मठ और जबावदेह होकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि, सभी चिकित्सको का मनोबल अच्छा होना चाहिए ,अभी तक जो काम किया है अच्छा कार्य किया है, सपोर्ट और संसाधन मिल जाए तो आप और अधिक अच्छा कार्य कर सकते है।

मरीजो को ईश्वर मानकर उनकी सेवा करे, आत्म संतुष्टि मिलेगी

कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के युद्व में शासन ,प्रशासन आपके साथ है जो भी समस्या है मुझे बताए मैं समस्या का समाधान करूगां।  कमिश्नर ने कहा कि चिकित्सक शालीन रहे मरीजो के साथ शालीन और अच्छा व्यवहार करे और मरीजो को ईश्वर मानकर उनकी सेवा करे, आत्म संतुष्टि मिलेगी। कमिश्नर ने कहा कि जो मरीजो आपके पास ईलाज कराने आ रहे है वे ईश्वर तुल्य है, जो सुविधाएं आपको मिल रही है ये सुविधाएं गरीबो और दीन-दुखियो की सेवा के लिए मिल रही है।

 कमिश्नर ने कहा कि, शहडोल मेडिकल काॅलेज की स्वास्थ्य सेवाओ को वह वर्ल्ड क्लास तक ले जाएगे इसके लिए संसाधन जुटाएं जाएगे। कमिश्नर ने कहा कि, इस के लिए सभी चिकित्सको का बेस्ट फारमेंस चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि, मेरे प्रयास शहडोल मेडिकल काॅलेज में होटलो जैसी सुविधाओ का विस्तार करना है, मरीजो को मेडिकल काॅलेज में होटलो की अनूभूति हो इसके प्रयास किये जा रहे है।


 उन्होने कहा कि शहडोल मेडिकल काॅलेज की व्यवस्थाओ में सुधार एवं इसके सौंदर्यीकरण के लिए आज से संवेदना अभियान की शुरूआत हो चुकी है। कमिश्नर ने कहा कि संवेदना अभियान मे आपकी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा है।



   ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...