रविवार, 4 अप्रैल 2021

एमपीपीईबी गुलामी की नई दास्तान एक नई शुरुआत

 एमपीपीईबी प्रक्रिया जारी है

गुलामी की नई दास्तान, एक नई शुरुआत.....

गूगल नेट में समाचार यह है

MPPEB MP Police Constable Exam 2021 : लाखों अभ्यर्थी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की ओर से स्थगित की गई एमपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट होने के इंतजार में हैं। राज्य के कई शहरों में कोरोना की स्थिति गंभी होते देख प्रशासन ने कांस्टेबल के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था। एमपीपीईबी की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर प्रदर्शित सूचनाके अनुसार एमपी पुलिस 4000 कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए करीब 10 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। कुल 4000 रिक्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा, 'पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था।   कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाइन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।'

नया इंडिया का नई गुलामी जिसे आत्मनिर्भर भारत कहा जाता है के रूप में भी इसे देख सकते हैं

तो पुलिसिंग का निजी करण की प्रक्रिया प्रारंभ है इसके पहले ठेकेदारी में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति होती थी वह दिन दूर नहीं जब आर्मी की टिप्पणियां आत्मनिर्भर भारत के निजी करण की प्रक्रिया में बढ़ जाएंगे कि बांग्लादेश बॉर्डर की जमीन को तुम संभालो पाकिस्तान बॉर्डर की जमीन को तुम संभालो आदि आदि या तो पुलिस  सेवा या आर्मी की सेवा का इस प्रकार का आर्थिक साम्राज्य वादियों को समर्पित गुलामी का एक प्रकार का प्रशिक्षण भी है तो देखते चलिए भारत को और उसके नया इंडिया को।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...