मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कोरोना 15 मई तक चरम मे: सावधान

 15 मई तक आएगा कोरोना चरम पर

जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के घर के सामने मजबूरी मे बैठी  यह महिला बिना मास्क के है। जो यह बताने में पर्याप्त है की अपर कलेक्टर विकास के घर के सामनेे भी जागरूकता मास्क पहनने की  लगभग नगण्य है..... कारण जो भी हो...? 
तो दूसरी तरफ हालात अखबारोंं मे छाए हुए हैं






ना फिकर कोई इंसान की....
अगर यह 15 मई तक शहडोल क्षेत्र में 12000 कोरोना सक्रिय संक्रमित व्यक्तियों के के बढ़ जाने की आसंका लक्ष्य में है तो भी अगर हम डर पर नहीं रहना चाहते तो कोरोना भाईसाहब का कोई दोष नहीं.....,
क्योंकि 28 अप्रैल को सुबह सब्जी वाले कुछ इस अंदाज में सब्जी बेचते देखे गए 


तो आप को खरीदने की जरूरत नहीं है बीमारी को आपके घर में आकर वह पैसा देकर भी खरीदी जा सकती है

नीचे दिए गए फोटोग्राफ मैं बड़ा स्पष्ट है कि किस प्रकार से सब्जी विक्रेताओं को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है कि वे सब्जी बेचते वक्त मास्क का पूरा उपयोग करे मुंह और नाक ढक कर रखें इस तरह

तो शासन और प्रशासन का पूरा प्रयास ही विफल हो जाता है जब आप मोहल्ले मोहल्ले घर घर जाकर गलत तरीके से सब्जी बेचने का काम करते हैं

किंतु उससे भी ज्यादा दोषी वे लोग हैं जो सब्जी खरीदने आते हैं और बिना मास्क के सब्जी खरीदते हैं 

पिछले दो दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या शहडोल क्षेत्र में कम प्रदर्शित होकर आ रही है किंतु इससे लक्ष्य 12000 सक्रिय मरीजों की संख्या घट जाएगी यह सूचना बीमारी को बढ़ावा देना जैसा है बेहतर होता सब्जी विक्रेता संघ अपने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट व कड़क निर्देश देता कि बिना मुख और नाक कवर मास्क के सब्जी विक्रय कदापि ना किए जाएं। और उससे ज्यादा हम नागरिकों को ज्यादा सतर्क रहना है अगर बिना माचिस के कोई सब्जी विक्रेता आपके घर आता है

तो सबसे पहले स्वयं मास्क पहनकर जाएं, उसे मास्क पहनने को कहें और अगर उसके पास मास्क नहीं है तो एक मास्क पहनने को दें और मास्क की कीमत सब्जी की कीमत से काट लें....।
 दंड का दंड, चेतावनी की चेतावनी और सुरक्षा की सुरक्षा... इस तरह स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करना

दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है




1 टिप्पणी:

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...