अवैध शराब बिक्री के तले शोषण की हुई शिकार छात्रा......?
शहडोल।साखी में ही एक सूत्र के अनुसार कुछ लोग अवैध शराब बिक्री के संरक्षण देने का काम कर रहे थे और यह लंबे समय से जारी था बाद में अवैध शराब बिक्री की स्थल पर रह रही उक्त छात्रा का संपर्क पुलिस वाले से हुआ और कथित तौर पर छात्रा के शोषण के लिए उक्त पुलिसकर्मी भी जिम्मेदार रहा। उक्त छात्रा किस प्रकार से शोषण की शिकार हुई इसकी जन चर्चा अलग-अलग प्रकार से बनी हुई है किंतु दुर्भाग्य जनक तरीके से हालात आत्महत्या तक पहुंच गया। देखना होगा इतनी सत्य निष्ठा से इस घटना की छानबीन की जाती है ताकि आमजन में पुलिस की विश्वसनीयता निर्दाग रहे।
एक समाचार सूत्र के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी की फांसी लगाने से मौत होने के बाद पुलिस ने पीएम प्रक्रिया शुरू करा दी है।
3 सदस्य डॉक्टर की टीम पीएम कर रही है कुछ ही देर बाद पीएम होने के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। जैतपुर अस्पताल में यह पीएम का प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 सदस्य डॉक्टरों की टीम किशोरी का पीएम कर रही है।सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जैतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी सोनाली गुप्ता, एसडीओपी भारत दुबे, बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, सिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे मौके पर मौजूद हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें