मध्यप्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंचा शहडोल
शहडोल का प्रशासन हुआ अलर्ट
20% बेड आरक्षित रखे, कलेक्टर के निर्देश
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या शहडोल जिले में तेजी से बढ़ कर सामने आई है जिससे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए निजी चिकित्सालय में 20% बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया है शहडोल में 633 सक्रिय मरीजों की संख्या दर्ज की गई है इस दिशा परमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले के श्री राम हेल्थ सेंटर सोहागपुर, देवांता अस्पताल सिंह रोड़ एवं अमृता अस्पताल रीवा रोड़ को आदेशित किया गया है कि उनके अस्पताल के स्वीकृत बेड का 20 प्रतिशत कोरोना मरीज के लिए सुरक्षित रखते हुए उन्हें कोरोना संबंधित आवश्यक चिकित्सकीय उपचार के साथ-साथ एम्बूलेंश आदि की भी सुविधाएं प्रदान करें एवं प्रतिदिन 6.00 बजे तक ई-मेल के माध्यम से जानकारी भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा मध्यप्रदेश शासन की महामारी अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपके संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
दुनिया में आज वर्ल्डोमीटर ने यह बताया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें