मंगलवार, 14 जुलाई 2020

एक साथ 11 संक्रमित व्यक्तियों ने शहडोल में दी दस्तक

कोरोना की करवट ने फैलाई सनसनाहट 

शहडोल के संदर्भ में कोरोना कॉल में पहली बार एक साथ 11 संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट ने शहडोल को एक बार फिर से हिला कर रख दिया है सूत्रों की माने तो 10:00 नगर के और एक बाहर का संक्रमित व्यक्ति बताया जाता है अभी तक टुकड़े टुकड़े गैंग के रूप में कोरोना का संक्रमण प्रशासन की नींद उड़ा कर रहा है यह पहली बार हुआ है जब शहडोल मुख्यालय में दस नंबरी कोरोनावायरस ने हमला किया है प्रशासन अपने स्तर पर सुनिश्चित दिशा निर्देशों का पालन तो करेगी ही किंतु शहडोल नगर के नागरिकों का व्यक्तिगत दायित्व ज्यादा बढ़ गया है कि वह कोरोना के संक्रमण को लेकर किस प्रकार से गंभीर दिखता है वास्तव में अघोषित तौर पर ही सही कोरोना अब हवा के जरिए भी दस्तक देता हुआ नजर आ रहा है अगर यह एक झूठ है तो इस झूठ पर ही विश्वास करके पहले से ज्यादा एक शतक नागरिक होने के नाते ना सिर्फ स्वयं को बल किस शहर को भी सुरक्षित करने में आप अपनी भूमिका निभा सकते हैं तो शासन के दिए गए दिशा निर्देशों का अक्षर से पालन करें क्योंकि कम से कम हम इतना कर ही सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...