Top 10 at 8pm
2/__
अंततः नाउठाकुर की अजीबका सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने जारी किया फरमान कड़े बंदिशों के साथ खोलेंगे अपनी दुकान। 2 माह के लाभ डाउन में आम नागरिक हो रहा था परेशान। आदेश का कड़ाई से करना होगा पालन
3/__
4/__
9/__
अमेरिका में करीब 16 लाख हुए संक्रमित तो संक्रमित राष्ट्रों की श्रेणी में 13वें नंबर कनाडा की होगी एंट्री चीन जाएगा और पीछे
10/__ और अंत में
चक्रवात ने भी उड़ीसा पश्चिम बंगाल में मचाया कहर
21 मई 20
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
2/__
अंततः नाउठाकुर की अजीबका सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने जारी किया फरमान कड़े बंदिशों के साथ खोलेंगे अपनी दुकान। 2 माह के लाभ डाउन में आम नागरिक हो रहा था परेशान। आदेश का कड़ाई से करना होगा पालन
3/__
प्रियंका की बस पॉलिटिक्स के बाद अब सोनिया गांधी का एक ट्वीट कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन चला है। पीएम केयर्स फंड पर एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।
यह शिकायत कर्नाटक में दी गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज की। शिकायत करनेवाला शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वकील भी है।शिकायत में सोनिया गांधी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था। सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट को लेकर हुई है। पुलिस को उक्त शिकायत प्रवीण नाम के एक वकील ने दी है। वह बीजेपी कार्यकर्ता भी बताया जाता है। शिकायत 11 मई को दी गई थी, शिवमोगा पुलिस ने तब एफआईआर दर्ज नहीं की थी। लेकिन बताया ये जा रहा है कि अब जांच के बाद ऐसा किया जाना आवश्यक हो चला है।इसलिए एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह शिकायत कर्नाटक में दी गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज की। शिकायत करनेवाला शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वकील भी है।शिकायत में सोनिया गांधी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था। सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट को लेकर हुई है। पुलिस को उक्त शिकायत प्रवीण नाम के एक वकील ने दी है। वह बीजेपी कार्यकर्ता भी बताया जाता है। शिकायत 11 मई को दी गई थी, शिवमोगा पुलिस ने तब एफआईआर दर्ज नहीं की थी। लेकिन बताया ये जा रहा है कि अब जांच के बाद ऐसा किया जाना आवश्यक हो चला है।इसलिए एफआईआर दर्ज कर ली है।
4/__
भारत में 40 लाख से अधिक लोग अल्जाइमर से जुड़ी भूलने की आदत के शिकार हैं। वर्तमान उपचारों में केवल रोग के कुछ लक्षण कम हो जाते हैं, डॉ. रामाकृष्णन का कहना है, "अल्जाइमर रोग के इलाज के लिए लगभग सौ संभावित दवाएं 1998 और 2011 के बीच विफल रही हैं, जो समस्या की गंभीरता को दर्शाता है।"“विद्युत क्षेत्र के संपर्क में आने पर, हम तंत्रिका कोशिकाओं के पतन को 17–35 प्रतिशत तक सीमित कर सकते हैं। डॉ. रामाकृष्णन और डॉ.नेमाड़े ने अल्जाइमर की प्रगति को रोकने के लिए इन पेप्टाइड्स के संचय को कम करने के तरीकों की तलाश की।2019 में, आईआईटी गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने पाया कि कम-वोल्टेज, सुरक्षित विद्युत क्षेत्र के अनुप्रयोग से विषाक्त न्यूरोडीजेनेरेटिव अणुओं का निर्माण और संचय कम हो सकता है जो अल्जाइमर रोग में भूलने का कारण बनते हैं। उन्होंने पाया कि बाहरी विद्युत / चुंबकीय क्षेत्र इन पेप्टाइड अणुओं की संरचना को व्यवस्थित करता है, जिससे एकत्रीकरण को रोका जा सकता है।
5/__
कमिश्नर शहडोल संभाग नरेशपाल ने आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल में वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह बेवसाईटS3WaaS (Secure, Scalable and Sugamya Website as a Service) and Responsive Design पर आधारित है जिससे GIGW Compliance पर आसानी से देखा जा सकेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानको GIGW Compliance का पालन किया गया है। वेबसाइट पर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलो की वेबसाइट की लिंक प्रदाय की गई है कमिश्नर कार्यालय द्वारा प्रदाय जानकारिया भी प्रदर्शित की जायेगी । यह संभाग की प्रथम वेबसाइट होगी जिसका निर्माण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा किया गया। वेबसाइट को इंटरनेट https://shahdoldivisionmp-nic-in/ URL के माध्यम से देखा जा सकता है। कोेरोना से संबन्धित जानकारियां भी वेबसाइट पर उपल्ब्ध होंगी|
6/__
सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर कलेक्टर लाॅकडाउन के नियमों के कड़ाई से पालन करने के अभियान के तहत आज बुढ़ार चैक में स्थिति श्यामलाल किराना स्टोर में पड़ताल के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग किये नही किये जाने पर दुकान को सील किया गया एवं लाॅकडाउन के तहत कार्यवाही की गई।
7/__
रेड जोन में स्थित कार्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य|सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गृह विभाग से जारी किये गये निर्देशानुसार रेड जोन में स्थित निजी तथा शासकीय कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत की सीमा तक कर्मचारियों और अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय एवं अन्य राज्य-स्तरीय कार्यालयों में चरणबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करने के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में उक्त संशोधन किया गया है।
8/__
भारत में 115000 के करीब पहुंचे संक्रमित व्यक्ति
अमेरिका में करीब 16 लाख हुए संक्रमित तो संक्रमित राष्ट्रों की श्रेणी में 13वें नंबर कनाडा की होगी एंट्री चीन जाएगा और पीछे
10/__ और अंत में
चक्रवात ने भी उड़ीसा पश्चिम बंगाल में मचाया कहर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें