गुरुवार, 21 मई 2020

घर मे रह के करे नमाज़ अदा : शांति बैठक में हुआ निर्णय

विजय आश्रम अनूपपुर | अंशुमान बल अनूपपुर  |

अनुपपुर एसडीएम ने ली कोतवाली में शांति समिति की बैठक अनुपपुर


अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी  की अध्यक्षता में  कोतवाली थाना अनूपपुर आयोजित बैठक में  तहसीलदार अनूपपुर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल, सदर अंजुमन ,  स्लामियाँ समिति अनूपपुर मो सलीम , समाजसेवी प्रेम कुमार त्रिपाठी,   गजेंद्र सिंह, जयंत राव  सहित  शांति समिति के अन्य सदस्य,  उपस्थित थे। 
बैठक में  रमज़ान के पवित्र महीने के समापन पर सामूहिक तौर से अलविदा नमाज़ एवं ईद पर सामूहिक नमाज़ का आयोजन नही किया जाएगा।  शांति समिति की बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया।  बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अलविदा नमाज़ एवं ईद के अवसर पर मस्जिदों, ईदगाह आदि में नियमित रूप से नमाज़ अदा करने वाले अधिकतम 5 व्यक्ति ही नमाज़ अदा कर सकेंगे। आमजनो को उक्त स्थलो में जाकर नमाज़ अदा करने की अनुमति नहीं होगी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सभी मुस्लिम जनो से अपील की गयी है कि वे अलविदा नमाज़ एवं ईद के अवसर पर नमाज़ की अदायगी घर पर ही करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...