रविवार, 10 मई 2020

जल्द ही कर सकेंगे आप रेल यात्रा, शुरू होंगी यह ट्रेनें । कैसे होगा रिजर्वेशन और कौन कर सकेगा यात्रा ?


      12 मई से पटरी पे आएंगी भारतीय रेल

  • 12 मई से धीरे-धीरे यात्री ट्रेन संचालन शुरू करेगा भारतीय रेल ।

  •  शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (30 वापसी यात्रा) चलाई जाएंगी ।
  • रेल मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी ।
  • वहीं टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा ।अर्थात जो किराया राजधानी ट्रेनों का होता है वही किराया इन ट्रेन टिकट के लिए देना होगा ।
  • इन ट्रेनों में रिजर्वेशन (आरक्षण) के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी ।
  • ये ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रूप में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी ।
  •  भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
  • भारतीय रेल ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा ।
  • भारतीय रेल ने कहा कि सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी ।
  • भारतीय रेल ने कहा कि यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...