जिला अस्पताल शहडोल में इन्फेक्सन कॅमेटी का गठन किया गया
सिविल सर्जन जिला अस्पताल शहडोल डॉ. व्हीएस वरिया ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाऍ प्रदान करने एवं संक्रमण मुक्त वातावरण बनाने के लिए जिला अस्पताल शहडोल में इन्फेक्सन कॅमेटी का गठन किया गया है। गठित कॅमेटी में सिविल सर्जन अध्यक्ष, पैथालॉजिस्ट डॉ सुधा नामदेव, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. परिहार आरएमओ, डॉ. मनोज जायसवाल मेटरनिटी ओटी इंचार्ज, डॉ. सुनील स्थापक ओटी इंचार्ज, डॉ. ममता जगतपाल लेबररूम इंचार्ज, श्रीमती एस. जयकब मैट्रन, कु. तुमेश्वरी ठाकरेले एवं निरजा शर्मा स्टाफ नर्ष तथा कमलेश मिश्रा फार्मासिस्ट सदस्य होंगे। कॅमेटी का उत्तर दायित्व है कि अस्पताल में इन्फेक्सन कॅट्रोल प्रोग्राम लागू करना, स्ट्रे लायजेशन और संक्रमण की प्रक्रिया में मार्गदर्षन देना, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गाईड लाइन के अनुसार अस्पताल की साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करना, बायोमेडिकल बेस्ट का उचित प्रबंधन, ओटी लेबर रूप, एसएनसीयू का महा में स्वाब कल्चर कराना, अस्पातल स्तर पर इन्फेक्षन प्रिवेन्सन के लिए प्रोग्राम चलाना तथा एंटी बायोटिक पॉलिसी लागू कर पालन करना प्रमुख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें