हमे बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं : इकबाल
पंडित एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल (मप्र)के राष्ट्रीय सेवा योजना शहडोल इकाई के दलनायक मोहम्मद शेख इकबाल ने कहा कि हमारे गाँव परिक्षेत्र में दूसरे राज्य से मजदूर आ रहे है, जिन्हें 14दिनो के कोरोनटाईन की बहुत जरूरत है। हालाँकि मजदूर भली भाँति इस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के नियमो का पालन भी कर रहे है, लेकिन हमें उन से घृणा नहीं करना क्योंकि वो हमारी चिंता करते हुए एकांत में रह रहे है। और हमारा दायित्व बनता है, हमें संक्रमण के खतरे को देखते हुए उनकी और पलायन कर रहे मजदूरों की सहायता करना है। कुछ लोग स्वय को होम कोरोनटाईन कर शासन के नियमो पालन कर रहे है। लेकिन मेरा अनुरोध जो होम कोरोनटाईन में है उन्हें अधिक एहतीयाज बरतने की जरूरत है।
इकबाल ने कहा की विशेष तौर पर हमें बुजुर्गों और उन लोगों को ज्यादा देखभाल करना है जिन्हें हाई ब्लडप्रेशर, दिल की बिमारी और फेफड़ों की बीमारी हो या फिर कैंसर या डायबीटिज़ हो उनके लिए संक्रमण मुश्किल साबित हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें