दुनिया में 30 लाख, तो भारत में पौने 30 हजार के करीब पहुंचा कोरोना-महामारी का असर......
मध्यप्रदेश में ज्यादा सतर्कता और सुरक्षा की है आवश्यकता ....
शहडोल संभाग में फिलहाल मां नर्मदा और सोनभद्र की कृपा बरकरार.....
(त्रिलोकीनाथ)
दुनिया में कोरना कोविड-19 का कहर जारी है । दुनिया में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 30 लाख के पास पहुंच गई है, भारत में पौने 30000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो मध्यप्रदेश में दो हजार से ज्यादा लोग इसके शिकार हो चुके हैं। भारत के टॉप 3 स्टेट में महाराष्ट्र 8000 से ज्यादा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के साथ प्रथम स्थान पर तथा दूसरे स्थान पर गुजरात राज्य है यहां सवा 3000 लोग संक्रमित हैं । इस कारण दुनिया का 16 मा बड़ा राष्ट्र भारत संक्रमित लोगों के मामले में बन गया है कोविड-19 का जन्मदाता चीन पहले स्थान से खिसक कर नौवें स्थान पर जगह बना ली है
आंकड़ों के मध्य नजर देखे तो मध्यप्रदेश में 2090 संक्रमित व्यक्तियों में 103 लोग अब तक मृत हो चुके हैं। जबकि दिल्ली में ढाई हजार से ज्यादा और राजस्थान में 21 सौ से ज्यादा संक्रमित व्यक्ति में क्रमशः से 54 और 36 व्यक्ति मृत हुए हैं।
जो वहां की चिकित्सा सुविधा को प्रदर्शित करती है ।इस मुकाबले मध्यप्रदेश में दोगुने व्यक्ति कोविड-19 के कारण मृत्यु के शिकार हुए हैं ।भारत में लाकडाउन होने के 34 में दिन कोरोनावायरस ने अपनी रफ्तार बनाए रखी है और प्रकृति की मार आम आदमी के लिए निराशा का कारण बनी हुई है।
जो वहां की चिकित्सा सुविधा को प्रदर्शित करती है ।इस मुकाबले मध्यप्रदेश में दोगुने व्यक्ति कोविड-19 के कारण मृत्यु के शिकार हुए हैं ।भारत में लाकडाउन होने के 34 में दिन कोरोनावायरस ने अपनी रफ्तार बनाए रखी है और प्रकृति की मार आम आदमी के लिए निराशा का कारण बनी हुई है।
इस बीच मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग मैं अभी तक इस महामारी से सतत चौकसी बरते जाने के कारण कोई भी संक्रमित व्यक्ति चिन्हित नहीं हुआ है। जो शहडोल के लिए फिलहाल राहत की बात है। किंतु अभी भी खतरा तब तक टला नहीं माना जा सकता जब तक की मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की तरह ही व्यापक सुधार की गुंजाइश न दिखने लगे ।
तो स्वयं के स्वास्थ्य की सुरक्षा का मतलब दूसरे की लिए जीवनदान, यह मानकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सतर्कता के लिए स्वयं चिंतित रहना चाहिए और जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है 2 गज की दूरी का फैसला हमें सतर्कता के साथ कोरोनावायरस आता समझने का भी अवसर देता है।
तो जैसे अब तक बचते आए हैं उम्मीद करें 30लाख दुनिया के आंकड़े ,भारत के 30हजार के आंकड़े के पहुंचने के बाद भी हम सतर्क रहें, सुरक्षित रहें ...
यही आज27.4.20 का अपडेट है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें