सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिग बैड न्यूज़ बरेली की महिला तथा लेदरा का पुरुष कोरोनावायरस संक्रमित पाए

बिग बैड न्यूज़
बरेली की महिला तथा लेदरा का पुरुष  कोरोनावायरस  संक्रमित पाए 

खबर है दोनों मजदूर एक बरेली की महिला तथा एक लेदरा का पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। संभवत यह दोनों गोहपारू ब्लाक में रखे गए थे ।बरेली की महिला अहमदनगर से आई थी जबकि लेदरा का संक्रमित व्यक्ति विदिशा से आया था ।
स्वास्थ अमला पूरी छानबीन के लिए सक्रिय है मजदूरों को अनियमित तरीके से शहडोल में लाकर के रखने का नीति भी शहडोल के ग्रीन जोन सेक्टर के लिए खतरनाक साबित हो गई है ।
देखते चलिए अब तो शहडोल भगवान भरोसे है शहडोल वासियों और आसपास के प्रभाव संबंधित प्रभाव क्षेत्र के लोगों को इच्छा भी हो तो वे अब घर से बाहर नहीं निकले, क्योंकि अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का मतलब दूसरे व्यक्ति को जीवन दान देना है ....
अगर आप स्वस्थ है तभी दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है...
 शुभम मंगलम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वोट चोरी और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर सवाल;1,00,000 डॉलर का शुल्क, प्रधानमंत्री मोदी कमजोर"

    "  कमजोर"प्रधानमंत्री मोदी ;अमेरिका में एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के फैसले   एच-1बी वीजा शुल्क विवाद: अमेरिक...