मंगलवार, 3 मार्च 2020

"कोरोना "का कहर भी डरा नहीं पाया आदिवासी विभाग को....

"कोरोना "का कहर भी डरा नहीं पाया आदिवासी विभाग को....


475 बच्चे भेजे गए असुरक्षित क्षेत्र में....
शहडोल से भेजे गए 11 बच्चे
आदिम जाति कल्याण विभाग को हुआ क्या है। पूरा विश्व कैरोना के कहर से सिहरा हुआ है,मानव जाति में ख़ौफ़ है देश अपने नागरिकों की चिंता करते हुए उन्हें इस वायरस के प्रभावित स्थानों पर न जाने की हिदायत दे रहे है,लोगो के जारी वीसा को निलंबित किया जा रहा है,
किंतु खबर है अपने अपने  भ्रष्टाचार के लक्ष्य को लेकर  कोरोना वायरस से निश्चिंत प्रदेश के आदिमजाति कल्याण विभाग अपने लगभग 475 आदिवासी छात्रों को बलि का बकरा बनाते हुए उन्हें शैक्षणिक टूर के नाम पर कैरोना प्रभावी क्षेत्र  दिल्ली आगरा की सैर पर भेज दिया गया है,प्राप्त जानकारी अनुसार ज़िले के एक दर्जन छात्र भी इस टूर में शामिल है,भगवान न करे इन्हें कुछ हो पर बिभाग चाहता तो इससे  बचा जा सकता था। समय है रहते विद्वान अफसर अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करें और किसी भी खतरे की संभावना से बच्चों को दूर रखेंने के सभी संभव उपायों पर नजर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...