मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

नगर पालिका परिषद का फ्लोर टेस्ट 
भाजपा ने जीती बाजी
 पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के कारीगरी से बची लाज


कुल मत-39
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में -20
विपक्ष में -18
अमान्य-1
अविश्वास प्रस्ताव पारित नही हो सका।खबर है की नगर पालिका परिषद शहडोल में अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है.. और अध्यक्ष उर्मिला कटारे को बाकी कार्यकाल के लिए जीवनदान मिल गया विश्वसनीय लोग बतलाते हैं नगर पालिका परिषद से बाहर निकालने वालों में उपाध्यक्ष कुलदीप निगम पहली बार बाहर देखे गए इसी से अंदाज लगाया जा रहा था भाजपा ने बाजी मार ली है उसके संगठन ने अपनी लाज बचा ली है प्रभारी राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंत्री कि यह बड़ी जीत मानी जाएगी किंतु यह बड़ी हार के रूप में भी देखा जा सकता है क्योंकि कांग्रेसका संगठन आज ही ढेर सारे गुटबाजी में बटा हुआ है इससे आशंका प्रतीत होती है कि क्या उपाध्यक्ष कुलदीप निगम अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को यदि उस पर भी टेस्ट होता है तो अपनी लाज बचा पाएंगे या उन्हें इस निर्णय में ही अपना आइना दिख रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...