सोमवार, 4 नवंबर 2019

गांधी की 150 वर्ष-युवाओं के लिए 4 बड़ी चुनौतियां--- संकलन त्रिलोकीनाथ

महात्मा गांधी,150वर्ष-3 
21वीं सदी के युवाओं के लिए 
4 बड़ी चुनौतियां---
और सहज सरल सतत विकास की गांधी के सत्याग्रह के चार स्वरूप भी हैं 
जो जोखिम भरे हैं किंतु  समर्पित भारतीय नागरिक के एकमात्र कर्तव्य है

1- हमेशा सच बोले
2- यदि हम किसी दबाव में हैं तो सच बोलने वाले का साथ दें
3- आप सच का समर्थन करें 
4- परिस्थितियां मजबूर हैं आप अंतिम सत्याग्रह चुन सकते हैं वह है की झूठ बोलने वाले का साथ मत दो ।याने गलत करने वालों के साथ मत खड़े रहो

     और यदि यह सब नहीं कर सकते तो स्वयं को युवा मत कहो, क्योंकि मानवता की यही प्रथम शर्त है.       (संकलन-3:त्रिलोकीनाथ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...