सोमवार, 4 नवंबर 2019

गांधी की 150 वर्ष-युवाओं के लिए 4 बड़ी चुनौतियां--- संकलन त्रिलोकीनाथ

महात्मा गांधी,150वर्ष-3 
21वीं सदी के युवाओं के लिए 
4 बड़ी चुनौतियां---
और सहज सरल सतत विकास की गांधी के सत्याग्रह के चार स्वरूप भी हैं 
जो जोखिम भरे हैं किंतु  समर्पित भारतीय नागरिक के एकमात्र कर्तव्य है

1- हमेशा सच बोले
2- यदि हम किसी दबाव में हैं तो सच बोलने वाले का साथ दें
3- आप सच का समर्थन करें 
4- परिस्थितियां मजबूर हैं आप अंतिम सत्याग्रह चुन सकते हैं वह है की झूठ बोलने वाले का साथ मत दो ।याने गलत करने वालों के साथ मत खड़े रहो

     और यदि यह सब नहीं कर सकते तो स्वयं को युवा मत कहो, क्योंकि मानवता की यही प्रथम शर्त है.       (संकलन-3:त्रिलोकीनाथ)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...