
( त्रिलोकीनाथ )
हजारों साल की गुलामी के बाद भारत में स्वतंत्रता का एहसास हुआ और एक त्यौहार हर 5 साल में मनाया जाता है. मतदान का त्यौहार.. जिसे पूरी लगन के साथ और उत्साह के साथ मनाना चाहिए. जिसमें हमारा भविष्य है.., और भविष्य का भी भविष्य. तो आइए जाने अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए मतदान की प्रक्रिया क्या होगी और हम इसे कैसे उपयोग करें
भारत के निर्वाचन आयोग ने हमारे शहडोल लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार सुनिश्चित किए हैं, इनके नाम, पता और चुनाव चिन्ह इस प्रकार है

घर से पीने का पानी की व्यवस्था करके चलें..खुद पिए और कोई तकलीफ में है उसे भी पिलाएं

सब मिलेगा.... बावजूद इसके, खुद तैयार रहने मैं क्यों कसर छोड़े.....
यही है जिंदगी... तो हार्दिक शुभकामनाएं, मतदान त्यौहार के लिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें