रविवार, 28 अप्रैल 2019

जियो और जीने दो.... शहडोल लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार

जियो और जीने दो.... 

( त्रिलोकीनाथ )


हजारों साल की गुलामी के बाद भारत में स्वतंत्रता का एहसास हुआ और एक त्यौहार हर 5 साल में मनाया जाता है. मतदान का त्यौहार.. जिसे पूरी लगन के साथ और उत्साह के साथ मनाना चाहिए. जिसमें हमारा भविष्य है.., और भविष्य का भी भविष्य. तो आइए जाने अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए मतदान की प्रक्रिया क्या होगी और हम इसे कैसे उपयोग करें

 भारत के निर्वाचन आयोग ने हमारे शहडोल लोकसभा क्षेत्र में  कुल 13 उम्मीदवार सुनिश्चित  किए हैं, इनके नाम, पता और चुनाव चिन्ह इस प्रकार है

तो आप 29 तारीख को इन्हें वोट देने जाएंगे.... बेहतर है, सबसे पहले वोट देने का काम होना चाहिए..... वोट देने जाने के पहले  आपके पास कौन सी चीज एक ऐसी होनी चाहिए जो मतदान में सहायक बने अन्यथा बाधा उत्पन्न होगी और आपको परेशानी होगी. तो जो त्यौहार का उत्साह है वह थोड़ा तकलीफ दे हो जाएगा, मतदान तो फिर भी होगा. आप निश्चिंत रहें. इसलिए वोट देने तैयारी से जाएं... बाहर मतदान स्थल पर यह सभी सूचनाएं आपका स्वागत करेंगे... आपके याद दिलाने के लिए कि आप मतदान के त्यौहार में आए हैं... आपका स्वागत है.

















घर से पीने का पानी की व्यवस्था करके चलें..खुद पिए और कोई तकलीफ में है उसे भी पिलाएं
 हलांकि मतदान इ जश्न में, मौके पर (मतदान-स्थल) पर ,

सब मिलेगा.... बावजूद इसके, खुद तैयार रहने मैं क्यों कसर छोड़े..... 
 यही है जिंदगी... तो हार्दिक शुभकामनाएं, मतदान त्यौहार के लिए.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...