आखिर क्यों सुरक्षित नहीं हैं मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी..?
आवारगी ने समूह बनाकर किया
बड़ा हमला
शहडोल से दूर किनारे में स्थित मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा पर बड़ा सेंध लग गया प्रतीत होता है जहां पर भारत से आए विभिन्न छात्र छात्राओं की सुरक्षा कौन करेगा इस पर प्रश्न खड़े होने लगे क्योंकि देर रात कैसे कोई व्यक्ति कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ न
सिर्फ अभद्रता करता है बल्कि समूह बनाकर उस पर हमला भी करता है और पुलिस विभाग के लोग इन्हें सुरक्षा देने की तो बात दूर सुरक्षा देने में भी असफल साबित होती है आखिर पुलिस की दूरस्थ चल रहे मॉनिटरिंग इन महाविद्यालयों में चाहे वह शंभूनाथ शुक्लाविश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज हो अथवा मेडिकल कॉलेज सुरक्षा का आश्वासन देने में फिलहाल तो असफल दिखाई देती है ऐसे में महाविद्यालयों की जो बदनामी हो रही है वह तो अपनी जगह है उससे ज्यादा छात्र-छात्राओं का भविष्य भी दांव पर लगता जा रहा है।
रविवार की रात 9 बजे के लगभग मेडिकल कालेज में आवारा तत्वों का हुजूम गर्ल्स हास्टल मे छेड़खानी करने गए जिस पर मेडिकल कालेज में अध्ययनरत चिकित्सक छात्रों ने उन्हें रोकने की
कोशिश की तो आरोप है इन आवारा तत्वों ने छात्रों के साथ मेडिकल कालेज परिसर में मारपीट की और मेडिकल कालेज के वैरियर को भी तोड़ा है।
बताया जाता है लगभग एक-डेढ़ घंटे तक इन आरोपियों ने कालेज परिसर में मारपीट का तमाशा किया कि इस मेडिकल कालेज कई घंटे तक दहशत का माहौल रहा। आरोप यहां तक लग रहे हैं कि पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेते हुए कमजोर करने का काम किया है घटना में जिन राड, डंडे और क्रिकेट के बैट के साथ छात्रों को पीटा जाता रहा जिसे पुलिस ने जब्त भी किया है
मेडिकल कालेज में हुई घटना के बाद पुलिस में फरियादी नवांक सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात रविवार 11 दिसंबर को लगभग 9.30 बजे नावेद खान अपने कुछ साथियों के साथ मेडिकल कालेज शहडोल के गर्ल्स हॉस्टल की तरफ बार-बार सफेद रंग की कार एमपी-18सीए-4218 से घूम रहा था।
इस पर नवांक सिंह व नावेद खान का विवाद हुआ और फिर अपने साथियों के साथ तो वह अपने साथ संस्कार कथित तौर पर, पप्पू उर्फ रहीस अहमद, नफीस खान, तौहीद खान, नौसाद खान एव युसुफ का भतीजा, नफीस बस का कंडेक्टर एवं अन्य लोग इकट्ठे होकर गालियां देते हुए लाठी, डंडा एवं राड से नवांक सिंह को पीटने लगे। नवाक सिंह एवं उनके साथियों महेश मकोडिया, अनुज सिंह तोमर, आदित्य पोनिकर, सिद्धार्थ शर्मा, जोषिता थोराट एवं पल्लवी बिसेन के सिर हाथ एवं पैरों तथा शरीर में कई चोटे आई। पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध भी पंजीबद्ध किया। इसके अलावा अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट पर नावेद खान एवं उनके अन्य साथियों के विरूद्ध मेडिकल कालेज कैम्प से में तेज गति व खतरनाक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्टापर तोड़ने का काम भी किया जिसमें नावेद खान एवं उनके अन्य साथियों के विरूद्ध धारा 279, 506 भादवि एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध भी पंजीबद्ध किया।
चार अपराधी हुए गिरफ्तार
यह पूरा का पूरा मामला सोहागपुर थाने के अंतर्गत दर्ज किया गया और इसमें अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का यह दावा है कि वो जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगे।
सीसी टीव्ही से आएगी सच्चाई सामने
मेडिकल काले में चप्पे-चप्पे में सीसी टीव्ही कैमरे लगे हुए हैं अगर पुलिस चाहेगी भी और मेडिकल कालेज का प्रबंध तंत्र घटित घटना को गंभीरता से लेगा तो सारे के सारे साक्ष्य सीसी टीव्ही कैमरे में कैद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें