मंगलवार, 29 नवंबर 2022

एनडीटीवी मे इस्तीफा यानी गुलामी की घोषणा...?

 और इस तरह प्रणव,राधिका राय ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा

दो डायरेक्टर्स के इस्तीफे के साथ अंततः बड़ी रस्साकशी के बाद एनडीटीवी पूंजीवाद के चक्रव्यूह में धराशाई हो गया इसकी घेरेबन्दी लंबे समय से की जा रही थी। इस्तीफा की घोषणा कुछ इस प्रकार से हुई



विषय: सेबी के विनियम 30 के तहत प्रकटीकरण (सूचीकरण दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015

डियर सर मैम,

एनडीटीवी को प्रमोटर ग्रुप व्हीकल आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआरएच) द्वारा सूचित किया गया है कि आज यानी 29 नवंबर, 2022 को आयोजित बैठक में निदेशक मंडल ने निम्नलिखित को मंजूरी दी है:

 1. श्री सुदीप्त भट्टाचार्य (डीआईएन: 0006817333), श्री की नियुक्ति

संजय पुगलिया (डीआईएन: 0008360398), और

 श्री सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण (डीआईएन: 02330757), तत्काल प्रभाव सेआरआरपीआरएच के बोर्ड में निदेशक के रूप में; 

और 2.डॉ. प्रणय रॉय (डीआईएन: 00025576) और श्रीमती राधिका रॉय (डीआईएन: 00025625) का आरआरपीआरएच के निदेशक मंडल में निदेशक पद से इस्तीफा

29 नवंबर, 2022।

आपसे अनुरोध है कि प्रकटीकरण दिनांक को आगे बढ़ाने के लिए इस जानकारी को रिकॉर्ड में लें

28 नवंबर, 2022।

आपको धन्यवाद, सादर,

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के लिए

परिणीतापरिंता भूटानी ए द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित भूटानी दिनांक: 2022.1129




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...