गुरुवार, 3 नवंबर 2022

अल्ट्राटेक का कल्याणकारी कार्यक्रम

 बिचारपुर, अल्ट्राटेक का सी.एस. आर. कार्यक्रम

अल्ट्राटेक ने ठंड के मद्देनजर135 छात्रों को दिया उपहार 

बिचारपुर कोल माईन, अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, ग्राम सिंदूरी (चुनियाँ) के संस्थान प्रमुख  सैयद कादरी के निर्देश में एवं कल्याणपुर के जन प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में बिचारपुर कोल माईन के सी.एस. आर. मद से  2 नवंबर को ग्राम कल्याणपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला तथा आँगनवाड़ी के छात्र छात्राओं को


ग्राम पंचायत कल्याणपुर के जन प्रतिनिधियों, तथा कम्पनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गणवेश, जूते एवं स्वेटर का वितरण बिचारपुर कोल माईन अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड के माध्यम से महाप्रबंधक (एच. आर. एवं ई. आर.)  विनोद त्रिपाठी तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के 70 छात्र छात्रायें तथा आगनवाड़ी कल्याणपुर के 65 बच्चे लाभान्वित हुए। ग्राम पंचायत कल्याणपुर की ओर से जनप्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच तथा समस्त पंचों एवं समाजसेवी एवं बिचारपुर कोल माईन की ओर से महाप्रबंधक (एच. आर. एवं ई. आर.) विनोद त्रिपाठी, तथा एच. आर. एवं ई. आर. विभाग से श्री सुभाष पाण्डेय, एवं प्रखर ओझा तथा  राम नामदेव की उपस्थिति गरिमामयी रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...