लो आ गए स्टाइलिस्ट चोर
चोरी का यह नया तरीका एक बड़ी चुनौती
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में सोमवार की दरम्यानी रात अरुणेंद्र प्रताप सिंह के घर के पीछे की दीवार से सेंध लगागार तीन बदमाश अंदर घुसे और बच्चों की कनपटी में अड़ाकर नगदी, सोना-चांदी के आभूषण सहित पांच लाख लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने कूलर के पानी में बेहोशी की दवा भी मिलाई थी, जिससे घर के बड़े सदस्य नीद से उठ ही नहीं पाए। बच्चों की नींद खुली तो बदमाशों ने बंदूक अड़ा दिया। यह घटना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर चोर और डकैतों का यह स्टार्टअप लगातार सक्सेस हुआ तो पुलिस फोर्स इतनी नहीं है कि वह हर घर में लगे बाहर कूलर को चौकीदारी करते रहे और यह बात बड़ी साफ है कि घर घर में कूलर खिड़की में बाहर ही लगाए जाते हैं जिसमें आसानी से अपराध करने वालों का हौसला बुलंद होगा इसलिए पुलिस प्रशासन को चुनौती है कि इस स्टार्टअप अपराध से वह कैसे निपट कर इसे यही किल कर दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें