शनिवार, 7 मई 2022

मुख्यमंत्री ने कहा..... शाबाश

विशेष पिछड़ी जनजाति की 

बेटी ने किया कमाल 


मुख्यमंत्री का संदेश..... शाबाश..

शहडोल जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति से पढ़ लिख कर निकली सब इंस्पेक्टर पुलिस वर्षा बैगा ने अपने थाना अंतर्गत पेशेवर अपराधी को अपराध करने से पहले ही आवश्यक कार्यवाही करने पर न सिर्फ बैंक डकैती की बड़ी घटना को रोक दिया


बल्कि अपनी कर्तव्यनिष्ठा व थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी से पुलिस विभाग का सिर ऊंचा करने का काम किया। अपने सभी जिम्मेदार पुलिस सिपाही व अधिकारी की तारीफ में जब शहडोल एडीजीपी और जिला पुलिस अधिकारियों ने उसे पुरस्कृत कर एडीजीपी का ट्वीट को बधाई देते हुए जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाबाशी दी है उससे पुलिस विभाग का प्रोत्साहन बड़ा है। इस बात के लिए जिला पुलिस  ने अपने एडीजीपी डीसी सागर को बधाई तो दी इस अवसर को सेलिब्रेट करने का भी काम किया।

 बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से "सोशल मीडिया सकारात्मक है" पर पीएचडी करने शहडोल एडीजीपी डी सी सागर ने प्रेस को साझा किया कि किस प्रकार से सकारात्मक सोशल मीडिया का असर समाज में होता है। उन्होंने इस अवसर को "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" के मूवमेंट से भी जोड़ने का प्रयास किया। स्वयं संबंधित पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर वर्षा बैगा ने अपनी परिस्थिति की का हवाला देते हुए संघर्ष में ऊपर आकर शिक्षा के सहारे अपनी सफलता को मूल मंत्र बताया । शहडोल  सोशल मीडिया से चर्चा करते हुए मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर एडीजीपी सागर ने कहा "पूर्णत: तार्किक आधार पर जारी हुआ सोशल मीडिया का कंटेंट ही समाज के लिए हितकारी है" अन्य लोगों ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...