रविवार, 6 मार्च 2022

मीडिया में छाई शहडोल की पूजा

 शहडोल की

शानदार पूजा 

जब भय और आतंक का माहौल दुनिया को विश्व युद्ध की ओर तानाशाही मिजाज और सत्ता के लालच के कारण बरकरार है ऐसे हालात में दूर कहीं हमारे शहडोल की बेटी पूजा


वस्त्राकर दुनिया में चल रही लूटपाट और संघर्ष के युद्ध के बीच में एक आशा जनक दुनिया की ओर इशारा किया है।

जहां स्पोर्ट्स के क्षेत्र में शहडोल नगर के निवासी पूजा वस्त्राकर ने महिला क्रिकेट विश्व कप में अपनी शानदार  पारी का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट की 











दुनिया में बड़ा जगह बना ली आज दुनिया का तमाम मीडिया पूजा की पूजा कर रहा है और अपने समाचार में उसे शानदार स्थान भी दिया है देखें कुछ चित्र इस प्रकार से रहे ।
हालांकि स्पोर्ट्स की दुनिया से एक चित्र ऐसा भी नजर आया


बावजूद इसके शहडोल कलेक्ट्रेट के सामने लगा यह बोर्ड आज सार्थक हो रहा था जिसमें कहा गया आई लव शहडोल पिछले वर्षों होली के अवसर पर तत्कालीन कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव शहडोल मैं अपने बंगले में होली मिलन समारोह रखे थे जिसमें शहडोल से आज के शिखर में पहुंचने वाली पूजा वस्त्राकर भी आई थी उस वक्त के फोटोग्राफ में, थैंक यू पूजा, मान भरा दिन दिखाने के लिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वोट चोरी और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर सवाल;1,00,000 डॉलर का शुल्क, प्रधानमंत्री मोदी कमजोर"

    "  कमजोर"प्रधानमंत्री मोदी ;अमेरिका में एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के फैसले   एच-1बी वीजा शुल्क विवाद: अमेरिक...