मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

पंचायत चुनाव निश्चित राशि होगी वापस

 निक्षेप राशि वापस किए जाने संबंधी दिशा निर्देश जारी

शहडोल 14 फरवरी 2022- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला शहडोल अर्पित वर्मा ने जानकारी दी है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ निक्षेप राशि जमा की गई है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम को निरस्त किया गया है, जिसके फलस्वरूप अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई राशि निक्षेप राशि वापिस की जाने के निर्देश दिए गए हैं।अतः अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई प्रतिभूति निक्षेप राशि संबंधित अभ्यर्थियों को वापस किया जाकर पालन प्रतिवेदन 10 फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जाना था, किंतु आज दिनांक तक इस कार्यालय को पालन प्रतिवेदन अवगत नहीं कराया गया है, पत्र प्राप्ति के दो दिवस के अंदर निक्षेप राशि वापसी संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि जानकारी आयोग को प्रेषित किया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...