बुधवार, 12 जनवरी 2022

समाज की शान थे नन्ना जी

पूर्व मंत्री नन्ना जी का निधन

एमपी के छोटे से शहर पिछोर के निवासी गहोई-गौरव 104 वर्षीय आदरणीय लक्ष्मीनारायण जी गुप्ता उर्फ नन्ना जी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने याद किया। उन्हें भोपाल आमंत्रित किया। उनसे कुछ यूँ मुलाकात की। आशीर्वाद लिया। नन्ना जी जनसंघ से जुड़े रहे। एमपी सरकार में मंत्री रहे,और आज देश में समस्त गहोई समाज की शान हैं! हाल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्ना जी से मुलाकात की है उस समय का यह चित्र स्मरणीय है।


शहडोल के अरुण चपरा द्वारा प्रेषित जानकारी में बताया गया है की पूर्व मंत्री समाज के लक्ष्मी नारायण जी गुप्ता गुप्ता(नन्ना जी),पूर्व मंत्री,म.प्र.शासन का स्वर्गवास आज दिनांक 12/01/2022को  झांसी (उ.प्र.) में हो गया है, अंतिम संस्कार कल 13/01/2022 को गृहग्राम पिछोर, ज़िला शिवपुरी(म.प्र.)में सम्पन्न होगा ,दुःख की इस घड़ी में समस्त चपरा परिवार ,शहडोल(म.प्र.)अपनी श्रद्दांजलि अर्पित करता है एवं उनके परिवार को इस असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...