मंगलवार, 11 जनवरी 2022

शिक्षा क्षेत्र दो अभद्र सस्पेंड

 राधेश्याम शिक्षक,


 ब्रह्मानंद बीआरसी 

तत्काल प्रभाव से निलंबित

शहडोल- उमरिया कलेक्टर ने उपद्रव करने वाले अभद्र शिक्षक राधेश्याम को निलंबित कर दिया है


जो अमर्यादित होकर उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्रता का प्रदर्शन कर रहा था, तो शहडोल में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने  शिक्षकों के नियंत्रक ब्रह्मानंद श्रीवास्तव खंड समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र जयसिंहनगर जिला शहडोल को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शहडोल नियत किया गया है।

 ज्ञात हो कि जिला प्रशासन को उपलब्ध मोबाइल रिकॉर्डिंग के श्रवण किए जाने से स्पष्ट पाया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी को अमर्यादित ढंग से संबोधित करते हुए अत्यंत प्रतिकूल कथन को उच्चारित किया है, जो किसी भी लोक सेवक एवं शासकीय सेवक को न्यूनतम रूप से भी अपेक्षित है कि वह किसी भी स्थिति में शासन एवं प्रशासन की सार्वजनिक रूप से आलोचना नहीं करेगा। श्री श्रीवास्तव द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ना करते हुए शासन के नियमों की उपेक्षा की गई है। श्री श्रीवास्तव का उक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है जो कदाचरण की श्रेणी में आने से दंडनीय है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं-4..."//22अरब की घूसखोरी चर्चित होने पर केन्या सरकार ने अदाणी का अनुबंध रद्द किया; शहडोल में अंबानी ने अनुबंध ही नहीं किया तो फिर भ्रष्टाचार कैसा....? - ( त्रिलोकी नाथ )

  उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाय...