रविवार, 26 दिसंबर 2021

इंडियन-ब्लैक-मनी बनाम ओमिक्रान

2021 का अंतिम रविवार की अखबार कतरन 

357 करोड़

    बड़ा


या 495...?

काला धन विदेश से वापस लाने वाले दावे के साथ आई भाजपा सरकार का दूसरा दावा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी ओ जाने का आश्वासन 2021 के अंतिम रविवार तक कुछ इस प्रकार से नजर आया। किसानों की आय दोगुनी होगी या नहीं यह 2022 के अंतिम इतवार तक इंतजार करना चाहिए,किंतु काला धन का भारतीय देसी करण का रूप  357 करोड़ रुपए की नगद राशि अगर काला धन है तो यह भी एक रिकॉर्ड की तरह देखा जाना चाहिए ।


हलां कि पीयूष जैन जिसके यहां से राशि मिली है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है किंतु भ्रष्टाचार की 21वीं सदी की दुनिया में यह भारत के अंदर काला धन की शायद सबसे छोटी मछली हो जो चारे की तरह इस्तेमाल हो गई हो ।क्योंकि अब तमाम सरकारी ठेके हजारों-हजार करोड़ रुपए में ई टेंडर के रूप में देखे जाते हैं ऐसे में 357 करोड़ की नकदी कोई बहुत महत्व नहीं रखती। यह अलग बात है कि आम नागरिक इन करोड़ों हजार करोड़ों के आंकड़ों को सपने की तरह देखता है।

 बहराल 2021 के अंतिम रविवार में कोरोनावायरस की तीसरी लहर का नेतृत्व करते हुए



भारत में ओमिक्रान कोविड-19 का नया अवतार लेकर 495 के आंकड़े को पार करके उपस्थित देखा गया है जो एक भयानक सपने की शुरुआत की तरह दिख सकती है तो सतर्क रहें  खतरा बरकरार है चाहे वह काला बाजार के वायरस से हो या कोविड-19 के वायरस से हो।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...