मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

पुन: पदस्थ हुए रविकरण त्रिपाठी

सीएमओ कुर्सीजी  पर की


 त्रिपाठी जी की हुई

 घर वापसी

भलाई पूर्व सीजेआई सांसद रंजन गोगोई भ्रष्टाचार को समाज में स्वीकार्यता की बात को तवज्जो देते हैं किंतु न्याय पालिका राहत देने का काम करती है इस दिशा में भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाए गए शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका के पूर्व सीएमओ रवि करण त्रिपाठी को पुनः धनपुरी नगरपालिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है कहते हैं माननीय न्यायालय के द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी हो गया है

 बीते वक्त में रवि करण  सहित पांच अन्य लोगों का बीते दिवस भोपाल नगरीय निकाय विभाग के द्वारा निलंबन का आदेश जारी किया गया था अभी इस मामले में को एक पखवाडा भी नहीं बिता की पुनः रवि करण त्रिपाठी को धनपुरी नगरपालिका की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। धनपुरी में भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र वापुर नगर पालिका अध्यक्ष हंसराज तंवर के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद् चलाए गए मुहिम पर नगरी प्रशासन ने कार्यवाही की थी इस तरह भाजपा की ही अंदर कार्यपालिका और विधायिका का शीत युद्ध छिड़ा हुआ है फिलहाल कुर्सी पर रवि कांत त्रिपाठी ने बाजी मार ली है

फिलहाल रविकरण त्रिपाठी जी की माता जी का निधन हो जाने से उनका परिवार शोकाकुल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...