बुधवार, 24 नवंबर 2021

गुरुकुलम के दो कर्मचारी हुए सस्पेंड

एकलव्य (गुरुकुलम) विद्यालय मे डी सी की बड़ी कार्यवाही 
दो कर्मचारी हुए सस्पेंड
सूत्र कहते हैं अनाधिकार किया सस्पेंड


उपायुक्त आदिवासी विकास शहडोल ने अपने निरीक्षण के दौरान एकलव्य गुरुकुलम विद्यालय के कर्मचारियों को अनुपस्थित पाए जाने उन्हें सस्पेंड कर दिया कर दिया है। प्राप्त आदेशानुसार विद्याालय में तथा आवासीय क्षेत्र कार्य करने वाले माखनलाल साहू तथा पुरुषोत्तम धुर्वे को अनुपस्थित पाए जाने सस्पेंड कर दिया कर
 ।

जबकि विभागीय सूत्रोंं के अनुसार इन कर्मचारियों केेे सस्पेंशन का अधिकार उपआयुक्त आदिवासी विकास को नहीं था। इस तरह सस्पेंशन विहित प्रक्रिया की अनदेखी करके किया गया है। खबर है कि इस विद्याालय के प्राचार्य पद वर्तमान सहायक आयुक्तत आदिवासी पदस्थ हैं और कर्मचारियों की सस्पेंशन सिर्फ दवाब बनाने की सोची समझी रणनीति हो सकती है। ताकि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के रणजीत सिंह धुर्वे को हटाकर कोई षड्यंत्रकारी प्रभार ले सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...