मामला अवैध रेत में पकडे गए वाहनो का
25 नवम्बर तक दस्तावेज दें
अन्यथा वाहन होंगे राजसात
शहडोल 25 अक्टूबर 2021- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम के लिए राजस्व, पुलिस एवं खनिज अमले के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सौता तहसील जयसिंहनगर झापर नदी पर आकस्मिक रूप से जांच के दौरान
ट्रैक्टर ट्राली क्र. निल सोनालिका DI734 (नीला रंग) चेचिस क्रमांक FZOSV350189M,
ट्रैक्टर ट्राली क्र. निल महिन्द्रा DI265 (लाल रंग) सीरियल क्रमांक JCH03046DC,
ट्रक क्र. UP76E96 चेचिस क्रमांक MEC2542BMGPO36656 एवं
ट्रैक्टर ट्राली क्र. निल महिन्द्रा युवा 415DI (लाल रंग) चेचिस क्रमांक MBNSFAVEJNGO2554
को अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जप्त की गई थी। जिसमें वाहन क्रमांक अंकित न होने के कारण सर्वसंबंधित को निर्देश दिए हैं कि जिनके वाहन है वे अपना दावा 25 नवंबर 2021 तक कलेक्टर कार्यालय शहडोल में वाहन के कागज के साथ प्रस्तुत करें सकते है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में यदि कोई अपना दावा प्रस्तुत नहीं करता तो वाहन को शासन के पक्ष में राजसात की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें