अनूपपुर के बाद शहडोल में अब
महिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य होंगी। शहडोल कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह होंगे उप सचिव।
सूत्रों के अनुसार आदिवासी क्षेत्र की कमान महिलाओं के हाथ में अनूपपुर जिले के बाद अब
शहडोल जिले में भी महिला कलेक्टर आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए नियुक्त की गई है। शहडोल कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह का स्थानांतरण भोपाल मुख्यालय
के लिए बतौर उप सचिव कर दिया गया है। उनके स्थान पर शहडोल कलेक्टर के रूप में श्रीमती वंदना वैद्य नियुक्त की गई हैं। श्रीमती वैद्द 2009 बैैच की आईएएस ऑफिसर है । वे जुलाई 2020 में लोक सेवा आयोग पर पदस्थ हुई थी ।देखना होगा पिछड़े संभाग में महिला
कलेक्टर का बहुमत होने के बाद नैतिकता इमानदारी को बल मिलेगा अथवा भ्रष्टाचार के वंश वृद्धि में कितना नियंत्रण हो पाता है। खासतौर से खनिज क्षेत्र में महिला कलेक्टर अपनी गुणवत्ता को कितना प्रदर्शन कर पाती हैं। शहडोल खनिज अधिकारी के रूप में फरहत जहां खान के कार्यकाल में नियंत्रण खनिज उत्पादन पारदर्शिता जगजाहिर रही है जबकि जंगल विभाग का जंगली ख्याल में काम कर चुकी रेंजर पुष्पा सिंह का जंगल की अवैध कार्यों में वायरल वीडियो महिला अधिकारियों के पारदर्शिता को प्रदर्शन का उदाहरण बन चुकी हैं ऐसे में महिला कलेक्टर को इस चुनौती को भी समझना होगा। क्योंकि स्पष्ट धारणा है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा ईमानदार होती है । जो आदिवासी क्षेत्र के उत्थान के लिए वरदान साबित होगा। देखना होगा धारणा कितनी खरी उतरती है।
कलेक्टर साहिबा वन्दना वैध विजयराघवगढ़ तहसील में एस.डी.एम. पदस्थ थी.कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रभू उन्हें सामरथ
जवाब देंहटाएं