गुरुवार, 16 सितंबर 2021

3 डॉक्टर करेंगे जांच प्रभारी मंत्री

 ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण

बी वाले को चढ़ा ओ पॉजिटिव ब्लड


3 डॉक्टर की कमेटी करेगी जांच :प्रभारी मंत्री

जहां भी होगा इलाज कराया जाएगा

 शहडोल आज प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक के शुभारंभ पर पहुंचे थे, करीब 8 घंटे ऑक्सीजन क्षमता वाली टैंक का लोकार्पण किया।



पीएम केयर्स फंड से बने इस ऑक्सीजन टैंक से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान होगा, ऐसा अनुमान लगाया जाता है। इसके बाद जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईसीयू में भर्ती ग्राम कदौड़ी की महिला मरीज चंद्रवती मिश्रा जिन्हें बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी किंतु ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ जाने से महिला की हालत खराब हो गई थी, प्रभारी मंत्री ने चंद्रवती से मिलकर उसके हाल-चाल को जाना और उपस्थित प्रशासनिक अमला को तीन डॉक्टरों से इस प्रकार की की गई गलती के लिए जांच कराने का निर्देश दिया। महिला केे पति रामचरण मिश्रा का आरोप है इस गलती के चलते उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो गया है

तथा शरीर भी काला पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन मेरी पत्नी को जबरदस्ती हॉस्पिटल से बाहर ले जाने का दबाव बना रहा था। उसे खुशी है की प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद उसकी पत्नी को उचित चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए कार्रवाई की जाएगी।

 देखना होगा कि प्रभारीमंत्री के हस्तक्षेप के बाद चंद्रवती मिश्रा महिला को कितना चिकित्सा स्वास्थ्य का लाभ मिल पाता है अथवा व्यवस्थाएं अपने ढर्रे पर चलती रहेंगी...?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...