मंगलवार, 17 अगस्त 2021

मंडल संयोजक (आदिवासी) बाजपेई बने सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़।

 

शहडोल संभाग में रामराज्य

मंडल संयोजक (आदिवासी) बाजपेई बने सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़।


पहले भी दे चुके हैं सेवाएं...

सीईओ सोनी हटाए गए

संभाग के अनूपपुर जिले अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र जनपद पुष्पराजगढ़ में पदस्थ सीईओ देवेंद्र सोनी को शिकायतों के बाद हटा दिया गया है उसकी जगह पूर्व में जनप्रतिनिधियों के लोकप्रिय रहे मंडल संयोजक बाजपेई को प्रभार दे दिया गया है इस तरह मंडल संयोजक सीईओ का कार्यभार देखेंगे

शहडोल में भी मंडल संयोजक अपनी लोकप्रियता के दमखम पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास का प्रभार संभाल रहे हैं। इसी तरह अन्य मंडल संयोजक लोकप्रियता बना अन्य विभागों का भी दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं


1 टिप्पणी:

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...