मंगलवार, 6 जुलाई 2021

एक और मील का पत्थर एसपी गोस्वामी के नाम

 


पुलिस अधीक्षक गोस्वामी ने खड़े किए कई  मील के पत्थर....

 उसमें एक नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ आज लोकार्पण


शहडोल में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा नशा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर जो मानवीय शुरुआत की है वह कई लोगों के अनुसरण का कारण बनेगा, इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के लिए ही नहीं अन्य के लिए भी, लगभग खत्म हो चुके पुलिस अस्पताल को जिस तरीके से सजाया संवारा और उसे लोकहित में समर्पित भी किया यह उनकी कार्यशैली का एक हिस्सा था । कलेक्ट्रेट के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की भवन के छत के प्लास्टर में जहां लगातार गिरने की खबरें आ रही थी भवन की जर्जरता कि पहचान बन रही थी उसमें रचनात्मक सुधार करते हुए आज अपने शानदार समन्वय के साथ


नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का लोकार्पण न सिर्फ पुलिस विभाग के लिए आकर्षण का कारण बनेगा बल्कि आमजन के लिए भी एक एक सुखद परिवेश प्रस्तुत करने वाला  कार्यालय का लोकार्पण आयुक्त राजीव शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी वाह लगभग सभी उच्च अधिकारी और उद्योगपति एवं पत्रकार मित्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न छाया चित्र कुछ इस प्रकार के हैं।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...