गुरुवार, 24 जून 2021

इवेंट में बुढार पाया जादूगरी का लक्ष्य

इवेंट की दुनिया में बुढार ने

पाया जादूगरी का लक्ष्य


2011 की जनगणना मे वैक्सीनेशन के 100% लक्ष्य प्राप्त किया नगर पंचायत बुढार ने 

जिले में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत जमुई में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर प्रदेश में पहली ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त किया था। इसी क्रम नगर परिषद बुढ़ार ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर जिले कीर्तिमानो में एक और सफलता दर्ज की। नगर परिषद बुढ़ार में जिसकी जनसंख्या 19289 है, (2011 के जनसंख्या के अनुसार)। जिसमें पुरूष 9269 तथा महिला 10020 है। नगर परिषद बुढ़ार में कोई मतदाता 13854 एवं 18 वर्ष से उपर के मतदाता 8030 तथा 45 वर्ष के उपर के कुल मतदाता 5994 दर्ज है। नगर परिषद बुढ़ार में 18 वर्ष के उपर के सभी का टीकाकरण किया गया। 70 गर्भवती माताएं एवं 54 जो कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति है, उनका टीकाकरण शासन के प्रोटोकाॅल के अनुसार किया जाएगा। 2011 की जनगणना पश्चात पिछले 10 साल में नए बालिक लोगों को कितना वैक्सीनेट कियाा गया जो 18+ के रहे होंगे। इसके आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। और शायद इसीलिए अभी नगर में जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का काम लगातार हो रहा है हालांकि स्थानीय निवासियों इन वैक्सिंग सेंटर पर अन्य लोगों केेे वैक्सीन होने संतोष जताया है ।




              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...