आयुष्मान कार्ड बनवाने में
मॉडल बने हार्डिया
शहडोल लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा में और लगे हाथ ब्यौहारी विधानसभा में भी और इस क्षेत्र के दोनों सांसदों को अपनी यूनिट बैठा कर महेंद्र हार्डिया के मॉडल का उपयोग
क्यों नहीं करना चाहिए...? ताकि आम आदमी को चिकित्सा सुविधा उसके हक के रूप में मिल सके। खाली समय में इस स्थित से बेहतरीन काम नहीं हो सकता ।युवा जनप्रतिनिधियों को इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए।
किंतु क्या वे लेना चाहेंगे...? बहरहाल क्या है मॉडल महेंद्र हार्डिया का उसे समझिए और सिर्फ अपना नाम और नंबर उसमें विधायक डाल दें बस मॉडल काम करना चालू कर देगा
इस प्रकार से महेंद्र हार्डिया ने सार्वजनिक सूचना के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने का मुहिम छेड़ा है
*क्या आप विधानसभा क्षेत्र क्र.-5 इंदौर में रहते है*?
क्या आपका आयुष्मान कार्ड हे ? यदि नहीं , और आपको इस लॉकडाउन में यह जानना हे की आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता हे या नहीं ? तो विधायक *श्री महेंद्र हार्डिया* की नयी पहल.
*आपको क्या करना है*:-
आपको अपना नाम, पूरा पता और समग्र परिवार आई.डी. नंबर श्री विजय राठौर – मोबाइल न. 9754734319 को व्हात्सप्प करना होगा. हमारी टेक्निकल टीम आपको यह व्हात्सप्प पर बता देगी की आपका आयुष्मान कार्ड निकल सकता हे या नहीं. परिवार आई.डी. नंबर नहीं मिल रही हे तो व्यक्तिगत समग्र आई.डी. नंबर भी भेज सकते हे.
आपको सिर्फ व्हात्सप्प करना हे, काल नहीं करना हे. 24 घंटे में हमारे यहाँ से कोई मेसेज नहीं आने पर आप पुन वही मेसेज कर सकते हे.
*प्रथम स्तिथि* :- यदि आप आयुष्मान कार्ड के पात्र हे तो आपको व्हात्सप्प पर जानकारी दी जाएगी की इसे किस प्रकार और कहा पर आप निकलवा सकते हे. आयुष्मान कार्ड के लिए आपकी प्रत्यक्ष उपस्तिथि एवं बायो-मेट्रिक आवश्यक हे. जो अभी लॉकडाउन में संभव नहीं हे. किन्तु आप ईलाज करवा सकते हे.
*द्वितीय स्तिथि* :- यदि आप आयुष्मान कार्ड के पात्र नहीं हे तो आपको जानकारी दि जाएगी यह किन स्तिथियों में बन सकता हे.
आप स्वस्थ रहे यही कामना हे – 🌷आपका 🌷
*महेंद्र हार्डिया*, विधायक इंदौर-5
आशा करनी चाहिए हमारे जनप्रतिनिधि कुछ जनता के हित में अपनी सफलता को बढ़ाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें