सोमवार, 12 अप्रैल 2021

छतवई स्कूल में कोरोना-कर्फ्यू हुआ टांय-टांय-फिश्....

छतवई स्कूल में कोरोना-कर्फ्यू हुआ 

टांय-टांय-फिश्....


करुणा कर्फ्यू के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को यह संदेश भेजा

आवश्यक सूचना 

जिले में दिनांक 16 अप्रैल 2021 तक लाॅकडाउन प्रभावशील है अतः समस्त प्राचार्य हाईस्कूल/हायर सेकेण्ड्री को निर्देशित किया जाता है कि कक्षा नवमी एवं ग्यारहवी के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरण का कार्य कदापि न करें छात्र/छात्राओ को अपने स्तर से सूचित करे। दिनांक 16 अप्रैल 2021 के बाद प्रश्न पत्र वितरण के सम्बन्ध में पृथक से निर्देश दिये जायेंगे 

जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल के आदेशानुसार


चर्चा गर्म है किंतु व्यवस्था में जब अराजकता हो जाती है तो लोग मनमानी करने लग जाते हैं। नतीजा यह हुआ की आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छतवई विद्यालय में न सिर्फ विद्यार्थियों को बुलाया गया बल्कि परीक्षा में कॉपियां भी बाटी गई और पेपर भी बांटे गए। अब यह जिम्मेदारी जब सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ प्रभारी एमएस अंसारी को पता चला तो नियंत्रण व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित स्कूल के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

 किंतु सवाल यह है की तृतीय वर्ग कर्मचारी क्या इलाकेदार सुहागपुर खंड अधिकारी चंदेल के कार्यालय में काम करने वाले छतवई स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का साहस उठाएंगे...? यह देखने लायक बात होगी क्योंकि जिन अधिकारियों के घर शीशे के बने होते हैं वह चंदेलों के घर में पत्थर नहीं फेंकते इसलिए अराजकता के आलम में मनोरंजन का आनंद लीजिए और देखिए आगे आगे होता है क्या....?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...