सोमवार, 12 अप्रैल 2021

पांचवी अनुसूचित जिलों का प्रभार बिसाहूलाल को, करेंगे कोरोनावायरस

पांचवी अनुसूचित जिलों का प्रभार बिसाहूलाल को; करेंगे कोरोना का रोकथाम

 देश में कोरोना भाईसाहब को आने का प्रथम राजनीतिक सूत्रधार रहे तब कांग्रेस के पूर्व मंत्री अब भाजपा के मंत्री बिसाहूलाल जी को सौंपा गया कोविड-19 के रोकथाम के लिए संविधान की अनुसूची 5 मे अनुसूचित शहडोल,अनूपपुर, सीधी जिलों का प्रभार।


शहडोल 12 अप्रैल 2021- अवर सचिव मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिले का प्रभार सौंपा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह को अनूपपुर, शहडोल एवं सीधी जिले का प्रभार सौंपा गया है। ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश के सर्वाधिक कोरोनावायरस प्रभावित जिलों में शहडोल संभाग के पांचवें स्थान पर बरकरार है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...